NTC NEWS MEDIA
लोकनायक जयप्रकाश नारायण को स्मरण करते हुए आज भाजपा युवा मोर्चा द्वारा युवा संकल्प सम्मेलन का आयोजन मोतिहारी के नगर भवन के मैदान में किया गया जिसकी अध्यक्षता भाजपा युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष नीरज मिश्रा ने किया और कुशल संचालन युवा मोर्चा के प्रभारी सह ज़िला महामंत्री भाजपा मार्तण्ड नारायण सिंह ने किया।
कार्यक्रम का उद्घाटन केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री राधा मोहन सिंह,स्वास्थ्य मंत्री बिहार सरकार मंगल पांडेय,पर्यटन मंत्री बिहार सरकार प्रमोद कुमार,सहकारिता मंत्री बिहार सरकार राणा रणधीर सिंह,प्रदेश अध्यक्ष भाजपा युवा मोर्चा सह विधायक नितिन नवीन,विधायक कल्याणपुर सचिन्द्र प्रसाद सिंह,विधायक पीपरा शायमबाबू यादव,विधान पार्षद बबलू गुप्ता,प्रदेश अध्यक्ष भाजपा किसान मोर्चा अखिलेश सिंह,जिलाध्यक्ष भाजपा राजेन्द्र गुप्ता ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री राधा मोहन सिंह ने केंद्र द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं की विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि नौजवान जब संकल्प लेगा और उस संकल्प में जब परिश्रम जुड़ेगा तब बनेगा गौरवशाली भारत,विकसित भारत,सुसज्जित भारत और शक्तिशाली भारत।
अंग्रेजों की गुलामी से मुक्ति के लिए इसी चंपारण की धरती से बिगुल फूंक गया और 74 के आंदोलन में जेपी ने इसी धरती के गांधी मैदान से युवाओं का आह्वान किया और एक नारा बुलंद हुआ- बिहार भी गुजरात बनेगा,चंपारण शुरुआत करेगा।आजादी की बाद गांव,गरीब और किसान की ईमानदार चिंता करने का काम केंद्र की नरेंद्र मोदी की सरकार ने किया।देश के गौरव को बढ़ाने के लिए युवाओं को संकल्पित होना होगा।विरोधियों की साजिशों को नाकाम करने के लिए चम्पारण का नौजवान पहले के समय की तरह अधिनायकवादियों के नापाक सपनों को चकनाचूर करेगा।
स्वास्थ्य मंत्री बिहार सरकार मंगल पांडेय ने कहा कि महात्मा गांधी ने चम्पारण की धरती से सत्याग्रह का शंखनाद किया।युवाओं और किसानों को संगठित करते हुए बापू ने जिस धरती पर मुक्ति की पटकथा लिखी जिस पर चल कर हमारा देश हज़ाद हुआ उस धरती का नौजवान अपने पूर्वजों की क़ुर्बानियों और संघर्ष को भूलेगा नहीं बल्कि नये संकल्प के साथ उठेगा और नूतन इतिहास की रचना करेगा।पर्यटन मंत्री प्रमोद कुमार ने कहा कि आज युवाओं को नया इतिहास लिखने के लिए संकल्पित होना होगा।उन्होंने कविता की पंक्ति ” जिस ओर जवानी चलती है उस ओर ज़माना चलता है ” सुनाते हुए लोकसभा चुनाव में हर बूथ को जीतने के लिए युवाओं को कमर कसने का आह्वान किया।
सहकारिता मंत्री राणा रणधीर सिंह ने कहा कि केंद्र की योजनाओं को जन जन तक पहुंचना आप युवाओं का काम है।केंद्र सरकार ने जिन जन कल्याणकारी योजनाओं की शुरुआत की है स्वतंत्र भारत के इतिहास में वैसा कोई उदाहरण नहीं मिलता।
प्रदेश अध्यक्ष भाजपा युवा मोर्चा सह विधायक नितिन नवीन ने युवाओं का आह्वान करते हुए कहा कि भारत को परम वैभव के शिखर पर पहुंचने के लिए नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने का संकल्प इस संकल्प सम्मेलन में कीजिये क्योंकि 2019 के लोकसभा चुनाव ने आपकी भूमिका निर्णायक होगी।
युवा संकल्प सम्मेलन में प्रदेश महामंत्री भाजपा युवा मोर्चा राघवेंद्र सिंह भी उपस्थित थे।सम्मेलन में एक ओर जहां बड़ी तादाद में युवाओं की सहभागिता रही वहीं भाजपा के विभिन्न मोर्चों के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता भी शामिल रहे।सम्मेलन को सफल बनाने में भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य जितेंद्र कुमार,गुड्डू सिंहसंदीप साल्वी, रोहित सिंह,डॉ०हेमंत झा,मिंकू सिंह,अमित कुमार,अरविंद कुमार सिंह,राकेश सिंह,लक्की कुमार,रोहित कश्यप,उत्तम मिश्रा,अनमोल कुमार,कुमार गौरव मोनू,आलोक सिंह,राजकुमार, सनी कुमार, सुमन कुमार, विशाल कुमार,अंकित कुमार,निखिल कुमार, राजन सिंह सहित अन्य कार्यकर्ताओं की उल्लेखनीय भूमिका रही।