देश की एकता एवं अखंडता के लिए कांग्रेस ने निकाला सद्भावना मार्च…
मोतिहारी। देश में एकता अखंडता एवं सौहार्द को अक्षुण्ण रखने हेतु मोतिहारी जिला कांग्रेस के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ द्वारा आज शहर में सद्भावना मार्च का आयोजन किया गया । जिसमें “हर जोर जुल्म के टक्कर में, सौहार्द हमारा नारा हैं ” के नारे के साथ यह सद्भावना मार्च कांग्रेस पार्टी मुख्यालय बंजरिया से जानपुल होते हुए गांधी चौक पहुंचा जहां यह सद्भावना मार्च नुक्कड़ सभा में तब्दील हो गया।
सद्भावना मार्च के नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए जिला अल्पसंख्यक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉक्टर मोहम्मद ज्याउल हक ने उपस्थित कांग्रेसजन एवं आम जनता को संबोधित करते हुए कहा कि आज पूरे देश में नागरिकों को जात-पात,धर्म के आधार पर बांटने की कोशिश हो रही है एवं संविधान द्वारा प्रदत्त शक्तियों का दुरुपयोग चरम पर है जिसके विरोध में कांग्रेस पार्टी संसद से लेकर सड़क तक संघर्ष को तैयार है। वहीं जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष एवं प्रवक्त बबन पाण्डेय ने मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा की सरकार द्वारा अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता सहित मौलिक,संवैधानिक अधिकारों पर लगातार कुठाराघात हो रहेें हैं जो भारत जैसे लोकतांत्रिक देश के लिए घातक है एवं यह अघोषित इमरजेंसी का द्योतक है जिसका कांग्रेस हर स्तर पर विरोध करेगी।
इस अवसर पर पार्टी के जिला उपाध्यक्ष अफरोज आलम, नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष असैदुर्रहमान खाँ, वरिष्ठ नेता शैलेंद्र सिंह, सरफराज आलम, डॉ मोहम्मद नसीमुल हक, महिला कांग्रेस की प्रदेश महामंत्री बच्ची पाण्डेय, अनवर हुसैन, डॉक्टर एम. आजम, लालबाबू उर्फ बच्चू, धनंजय तिवारी,कमलेश्वर प्रसाद गुप्ता, डॉक्टर परवेज, जमाल अशरफ, डॉ असलम परवेज, शमीम असगर, नेयाज खाँ, जावेद आलम, मोहम्मद अशरफ आलम, मोहम्मद इमरान, अनीसुर्रहमान, तबरेज आलम, गुलरेज आलम, रिजवानुल्लाह, रमेश श्रीवास्तव, सत्येंद्र तिवारी, विश्वनाथ चौरसिया, डॉक्टर इफ्तिकार आलम, मोहम्मद हारुन, रईस आलम, मुन्ना, शम्स रजा समेत भारी संख्या में आमजनों की उपस्थिति रही।