मोतिहारी। जिला प्रशासन एवं बिहार तलवारबाजी संघ के संयुक्त तत्वावधान में खेल भवन, मोतिहारी में आयोजित पन्द्रहवीं सब-जूनियर, ग्यारहवीं कैडेट एवं 24वीं जूनियर राज्य स्तरीय तलवारबाजी प्रतियोगिता का सम्पन्न हुआ। इस राज्य स्तरीय तलवारबाजी प्रतियोगिता में अंडर-14, अंडर-17, अंडर- 20 आयुवर्ग के बालक और बालिका खिलाड़ियों ने भाग लिया।
मालुम हो कि इस प्रतियोगिता में बिहार के आठ जिलों की टीमों ने भाग लिया। जिसमें बिहार के 60 तलवारबाज शामिल हुए। जिसमें पूर्वी चम्पारण, पटना, भागलपुर, मुंगेर, सारण, वैशाली, लखीसराय और जहानाबाद जिले के खिलाड़ी शामिल हैं। वहीं खिलाड़ियों को मुख्य अतिथि के रूप में जिला खेल पदाधिकारी राजेन्द्र कुमार, मोहिबुल हक, रंजीत कुमार आदि ने पदक विजेता खिलाड़ियों को का उत्साहवर्धन पदक और स्मृति चिन्ह प्रदान कर किया।
मौके पर पूर्वी चम्पारण तलवारबाजी संघ के अध्यक्ष साजिद रजा, सचिव अशफाक अहमद और संयुक्त सचिव अप्पु कुमार ने उपस्थित अतिथियों का स्वागत अंगवस्त्र, पुष्प गुच्छ एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर किया। प्रतियोगिता के निदेशक राकेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि इस प्रतियोगिता में पदक प्राप्त करने वाले तलवारबाज राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे।
खेल परिणाम इस प्रकार है ::-
पूर्वी चम्पारण 71 अंक के साथ विजेता जबकि भागलपुर 42 अंकों के साथ उपविजेता बना।
अंडर-14 आयुवर्ग
बालक वर्ग – पूर्वी चंपारण- विजेता
पटना- उपविजेता
बालिका वर्ग में
भागलपुर-विजेता
पूर्वी चंपारण- उपविजेता
अंडर-17 आयुवर्ग ::-
बालक वर्ग में :-
पूर्वी चंपारण- विजेता
पटना-उपविजेता
बालिका वर्ग में :-
भागलपुर विजेता
पूर्वी चंपारण उपविजेता
अंडर-20 आयुवर्ग में
बालक वर्ग में
पूर्वी चंपारण विजेता
पटना उपविजेता
बालिका वर्ग में
भागलपुर विजेता
पटना उपविजेता
पदक विजेताओं की सूची इस प्रकार है :-
अंडर-14 आयुवर्ग में ईपी इवेंट में:-
अमूल पराशर (पूर्वी चम्पारण) को स्वर्ण, आदर्श पंकज (पूर्वी चम्पारण) को रजत पदक, म. अब्दुल (पटना) और आयुष कुमार (वैशाली) को कांस्य पदक; फॉयल इवेंट में आदित्य रंजन (पूर्वी चम्पारण) को स्वर्ण पदक, कुणाल सिंह आर्या (जहानाबाद) को रजत पदक एवं नव्य राज (पटना) और आशीष राज (जहानाबाद) को कांस्य पदक; सेबर इवेंट में तीर्थ शरण (पटना) को स्वर्ण पदक, दिनकर कुमार (लखीसराय) को रजत पदक और रवि कुमार (पूर्वी चंपारण) एवं हैयान अंसारी(पटना) को कांस्य पदक प्राप्त हुए प्राप्त हुए।
बालिका वर्ग में फॉयल इवेंट में :-
केशर राज को सवर्ण पदक (पूर्वी चम्पारण), आर्शी आनंद (भागलपुर) को रजत पदक, ज्योति कुमार (पूर्वी चम्पारण) और अन्वेशा मिश्रा (भागलपुर) को कांस्य पदक प्राप्त हुए; ईपी इवेंट में एंजेला (भागलपुर) को स्वर्ण, माही साहा (वैशाली) को रजत पदक और साक्षी कुमारी (पूर्वी चम्पारण) एवं आकृति कुमारी (पूर्वी चम्पारण) को कांस्य पदक; सेबर इवेंट में माही चौधरी (पटना) को स्वर्ण, मानवी सिंह (पटना) को रजत पदक, हर्षिता (पूर्वी चम्पारण) एवं आइशा शर्मा (पटना) को कांस्य पदक प्राप्त हुए।
अंडर-17 आयुवर्ग में ईपी इवेंट में
रवि कुमार यादव(पूर्वी चम्पारण) को स्वर्ण, अमूल पराशर (पूर्वी चम्पारण)को रजत पदक और अर्जुन कुमार (लखीसराय) और पीयूष राज (वैशाली) को कांस्य पदक ; फॉयल इवेंट में आदित्य रंजन (पूर्वी चंपारण) को स्वर्ण पदक, शिवम कुमार (पूर्वी चंपारण) को रजत पदक और अमित कुमार (जहानाबाद) एवं निर्मल कुमार (सारण) को कांस्य पदक; सेबर इवेंट में गौरव कुमार को स्वर्ण पदक, अनमोल कुमार वर्मा को रजत पदक और राहुल कुमार को कांस्य पदक प्राप्त हुए।
बालिका वर्ग में ईपी इवेंट में :-
अंशिका कुमारी (पूर्वी चंपारण) को सवर्ण पदक परिधि (भागलपुर) को रजत पदक और जानवी केडिया (भागलपुर) को कांस्य पदक; और फॉयल इवेंट में केशर राज (पूर्वी चम्पारण) को स्वर्ण पदक, अनवेषा मिश्रा (भागलपुर) को रजत पदक, सलोनी कुमारी (भागलपुर) औरत अनुप्रिया भागलपुर को कांस्य पदक प्राप्त हुए।
अंडर-20 आयुवर्ग में ईपी इवेंट में :-
सन्नी प्रकाश पूर्वी चंपारण को स्वर्ण, आदित्य नारायण पूर्वी चंपारण को रजत पदक, उत्कर्ष कुमार पूर्वी चंपारण और सादिक अली (पटना) को कांस्य पदक ; फॉयल इवेंट में आकाश कुमार (सारण) को स्वर्ण पदक, शिवम कुमार (पूर्वी चम्पारण) को रजत पदक और निर्मल कुमार (सारण) को कांस्य पदक प्राप्त हुए; सेबर इवेंट में राजेश कुमार (पटना) को स्वर्ण पदक, प्रिंस राज (वैशाली) को रजत पदक, गौरव कुमार (पूर्वी चम्पारण) और अभिषेक आनंद (पटना) को कांस्य पदक प्राप्त हुए।
बालिका वर्ग में ईपी इवेंट में
अंशिका कुमारी (पूर्वी चंपारण) को सवर्ण पदक परिधि (भागलपुर) को रजत पदक और श्रीमई (पटना) एवं आइसा राज (पटना) को कांस्य पदक; और फॉयल इवेंट में काजल कुमारी (पटना) को स्वर्ण पदक, तानुप्रिया (भागलपुर) को रजत पदक, आरोही आनंद (भागलपुर) और जान्हवी (भागलपुर) को कांस्य पदक प्राप्त हुए; सेबर इवेंट में कृति मेहता (भागलपुर) को स्वर्ण और अन्वेशा मिश्रा (भागलपुर) को रजत पदक प्राप्त हुए।
इस मौके पर संघ के उपाध्यक्ष जीवेश कुमार सिंह, सचिव अशफाक अहमद, कोषाध्यक्ष विकास कुमार, सदस्य रवि कुमार, यशवंत सिंह, मुकेश सिंह, राहुल रंजन, परशुराम सिंह, सज्जन कुमार यादव आदि ने खिलाड़ियों को बधाई दी बेहतर प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दी।
अन्य ख़बरें
केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री राधामोहन सिंह का जन्मदिन वृक्षारोपण करके मनाया गया
प्रतिरोध मार्च निकालकर वामदलों ने मनाया संविधान बचाओ एवं धर्मनिरपेक्षता दिवस"
जिलाधिकारी पूर्वी चंपारण द्वारा ढाका, घोड़ासहन एवं चिरैया Quarantine centre का किया गया निरीक्षण
कोरोना एवं बाढ़ में पार्टी एवं सरकार स्तर पर सेवा कार्य लगातार जारी है: प्रकाश अस्थाना
अप्रवासी सम्मेलन को सफल बनाने को लेकर भाजपा विदेश संपर्क विभाग की हुई बैठक
गुजरात में हो रहे बिहारियों पर हमले के खिलाफ महागठबंधन ने किया पुतला दहन
भारतीय जनता पार्टी क्रीड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश प्रवक्ता बने सुमीत श्रीवास्तव
स्वास्थ्य और सामाजिक मुद्दों पर एक दिवसीय मुखिया प्रशिक्षण
EVM/VVPAT का प्रथम रेणडोमाईजेशन हेतु राजनीतिक दलों के साथ जिला निर्वाचन पदाधिकारी की बैठक संपन्न
कृत्रिम आसूचना और साइबर सुरक्षा में नए आयाम’ विषय पर संगोष्ठी का उद्घाटन
मोतिहारी के टाउन हॉल के मैदान में लगे दो दिवसीय कौशल रोजगार मेले के पहले दिन उमड़ी युवाओं की भीड़, आज...
ऑटो एंव ई-रिक्शा चालक संघ ने बलुआ चौक पर लगाया प्याऊ
भारत के नौजवान सभा(DYFI) की रैली 15 Sep. को, DM को सौंपेंगे मांग पत्र
A.N.टीचिंग सेंटर का CTET में बंपर रिजल्ट, संस्थान के निदेशक-संचालक ने दी बधाई।
मतगणना को लेकर अफवाह फैलाने वालों पर होगी कार्रवाई : डीएम
हिन्दी फ़िल्म चंपारण सत्याग्रह आंदोलन का मुहूर्त संपन्न
फीचर फिल्म द हंड्रेड बक्स का ट्रेलर लॉन्च
प्रेमी ऑटोवाला का टीजर हुआ लांच एक्शन व डॉयलाग का दिखा तड़का ,दर्शक कर रहें हैं मेकिंग की तारीफ़
जेएनयू के पूर्व छात्र कन्हैया कुमार की कलम से...फीस बढ़ाना ज़रूरत या साज़िश...?
श्री साईं बाबा ट्रस्ट द्वारा हुआ छठ घाट का निर्माण, उद्योगपति राकेश पांडे ने की प्रशंसा।