मोतिहारी। जिलाधिकारी – सह- अध्यक्ष जिला सड़क सुरक्षा समिति, पूर्वी चंपारण, मोतिहारी की अध्यक्षता में डॉक्टर राधाकृष्णन सभागार , मोतिहारी में जिला सड़क सुरक्षा के अंतर्गत स्कूल बस ( वाहनों ) के सुरक्षित परिचालन एवं प्रत्येक स्कूल प्रबंधन के द्वारा बाल परिवहन समिति का गठन करने हेतु संबंधित पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई ।
सभी सरकारी एवं निजी स्कूल प्रबंधन द्वारा बाल परिवहन की सुरक्षा हेतु निम्न बिंदुओं पर संबंधित पदाधिकारी को उन्होंने आवश्यक दिशा निर्देश दिए :-
विद्यालय वाहन का विधिवत पंजीयन ,
विद्यालय वाहनों के लिए मानक,
विद्यालय प्रबंधन की जिम्मेवारी ,
कर्तव्य एवं दायित्व,
वाहन चालकों एवं परिचारों की जिम्मेवारी ,
बस ऑपरेटरों एवं अन्य स्कूल वाहन ऑपरेटर की जिम्मेवारी ,
विद्यालय स्तरीय समिति नियामक प्राधिकार आदि विषय पर विस्तृत चर्चा की गई एवं मानकों के अनुरूप विद्यालय में परिचालित वाहन द्वारा छात्रों की सुरक्षा हर हाल में सुनिश्चित करने हेतु उन्होंने संबंधित पदाधिकारी को निर्देश दिए।
इस दौरान प्रत्येक स्कूल वाहन में केंद्रीय मोटर वाहन नियमावली का पालन करने, स्कूल वाहन को जीपीएस युक्त बनाने, दिव्यांग छात्रों के लिए स्कूल बस में सुविधा, स्कूल के प्रतीक चिन्ह को दर्शाने, आकस्मिक निकास , स्कूल वैन अथवा ऑन स्कूल ड्यूटी प्रदर्शित करने, वाहनों पर व्यवस्थापक , ड्राइवर एवं परिचार का नाम, मोबाइल नंबर प्रदर्शित करने, स्कूल वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का उपयोग चालकों के लिए प्रतिबंधित करने ,एक स्वच्छ और सुरक्षित परिवेश में वाहनों का परिचालन तथा स्कूल के वाहन सेवा और निरीक्षक के लिए जारी दिशानिर्देश का पालन करने आदि विषय पर विस्तृत चर्चा की गई एवं संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
वहीं कहा कि स्कूल प्रबंधन, वाहन चालक अथवा परिचार किसी भी लापरवाही के लिए जिम्मेदार होंगे और दोषी चालक, परिचार के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई की जाएगी ।
बाल परिवहन समिति के अध्यक्ष स्कूल के प्रधानाध्यापक होंगे , समिति में दो अभिभावक , शिक्षक संघ के एक प्रतिनिधि , संबंधित क्षेत्र के यातायात पुलिस निरीक्षक , मोटरयान निरीक्षक, शिक्षा विभाग के एक प्रतिनिधि , स्कूल बस मालिकों के एक प्रतिनिधि सदस्य के रूप में नामित होंगे ,विद्यालय के परिवहन प्रभारी बाल परिवहन समिति के सदस्य सचिव होगे, समिति की बैठक प्रत्येक 3 माह में कम से कम एक बार सुनिश्चित करने का उन्होंने दिशा निर्देश दिए ।
इस अवसर पर सहायक समाहर्ता ,जिला परिवहन पदाधिकारी, सिविल सर्जन ,पुलिस उपाधीक्षक, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी,अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मोतिहारी सदर ,संबंधित स्कूल के प्रतिनिधि आदि उपस्थित थे ।