NTC NEWS MEDIA/Motihari
मोतिहारी। बैंक रोड मोतिहारी मे केसरिया गेस्ट हाउस का उद्घाटन श्रीमती प्रभावती देवी एव रवींद्र प्रसाद, डॉO दीपक कुमार, ईO मुन्ना कुमार, वार्ड संघ के जिला अध्यक्ष लालबाबू सिह कुशवाहा ने फीता काट कर किया ।
उद्घाटन के बाद श्रीमती प्रभावती देवी ने कहा की सस्ते दर पे शहर मे ठहरने के सुविधा का लाभ छात्र, परीक्षार्थी एव व्यवसायी को होगा ॥
डॉO दीपक कुमार ने कहा सस्ते दर पे शहर मे ठहरने की सुविधा से सामजिक लोग लाभान्वित होंगे , ईO मुन्ना कुमार कुमार ने गेस्ट हाउस के व्यवस्थापक को शुभकामनाएं दी ।
मौके पे भगीरथ प्रसाद, अनिल कुमार सिह, पप्पू कुमार, डॉO अरुण कुमार, मनोज जयसवाल, डॉO जितेन्द्र कुशवाहा, दुर्गेश नारायण सिह, डॉO मधुसूदन प्रसाद, राजेश कुमार सिन्हा, सुनील कुमार सिह, रामभरोस प्रसाद, नरेश कुमार यादव, अंगेस कुमार, तेजनारायन कुशवाहा, आलोक कुमार, अजय कुमार यादव, चंद्रभूषण मौर्य, आदि गणमान्य लोग उपस्तिथ थे ।