NTC NEWS MEDIA
न्यू एजूकेशन पब्लिक स्कूल बोकाने कलां में गांधी जयंती मनाया गया जिसमें गांधी जी के ऊपर फूल माला अर्पित कर उनको श्रद्धांजलि दिया गया जिसमे कार्यक्रम का संचालन स्कूल संचालक अवनीश कुमार के द्वारा किया गया जिन्होंने गांधी जी के विचारो को बच्चों , अभिभावको एवम् ग्रामीणों के बीच रखते हुए कहा कि महात्मा गांधी के विचार आज भी प्रासंगिक है उन्होंने हमें शांति से अहिंसक रूप से सद्भाव से रोना सिखाया छुआछूत से दूर रहकर भी एक सभ्य समाज का निर्माण किया जा सकता है गांधी के विचार थे। और गांधी जी का यह 149वाँ ( बापू- 150) जन्म दिवस मनाया गया
इस अवसर पर स्कूल द्वारा विभिन्न प्रकार की एक्टिविटी की गई:-
-
स्कूल के सभी शिक्षक और स्कूल के बच्चो के द्वारा प्रार्थना की गयी
-
श्रम दान -स्कूल के प्रांगण से होते हुए बोकाने मठ तक किया गया ।
-
प्रभात फेरी – स्कूल प्रांगण से प्रजापति सेवा सदन गांधी आश्रम एवम् गांधी जी के प्रतिमा पर फूल माला का अर्पण विद्यालय के बच्चो एवम् शिछको द्वारा किया गया।
-
4 -स्कूल में नेहा कुमारी ,काजल कुमारी,शिवानी कुमारी, शमशेद आलम,प्रकाश कुमार,आदित्य कुमार आदि अन्य बच्चो द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
-
5- कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे
तेज़ नारायण तिवारी ने गांधी जी के कार्यो के बारे मे समापन भाषण दिए। -
6- सभी शिक्षकगण तेजनारायण तिवारी, आशिष रंजन,नीकु कुमारी,आकांक्षा कुमारी, मनीषा कुमारी,जुली कुमारी,जीतेन्द्र कुमार, सनी कुमार ने उनके बारे में एक एक करके विस्तार से बताया ।
-
7- उपस्थित अभिभावक -सुधीर सिंह ,रूपरंजन पान्डेय, वीगन साह आदि ग्रामीण उपस्थित थे।
तो इस प्रकार से गांधी जयंती कार्यक्रम चारों तरफ काफी धूमधाम से मनाया गया चाहे वह जिला कार्यक्रम हो या फिर सुदूर क्षेत्र में मनाया गया कार्यक्रम सभी में गांधी जी के प्रति वही निष्ठा वहीं सद्भाव भरा हुआ दिखाई देता है।