संत श्री आसारामजी बापू के मार्गदर्शन में चल रही संस्था महिला उत्थान मंडल अहमदाबाद की बहनों द्वारा केंद्रीय रिज़र्व पुलिस बल (C. R. P. F.) व बॉर्डर सिक्योरिटी फ़ोर्स (B. S .F.) समर्पित सैनिकों के साथ मनाया रक्षाबन्धन महोत्सव।
इस अवसर पर संत श्री आशारामजी बापू के मार्गदर्शन में चल रहे ‘महिला उत्थान मंडल’ द्वारा रक्षाबन्धन के निमित्त केंद्रीय रिज़र्व पुलिस बल (C.R.P.F.) व बॉर्डर सिक्योरिटी फ़ोर्स ( B.S.F.) के देश सेवा में समर्पित भाईयों को शास्त्रोक्त रीति से मंत्रोच्चारण करते हुए वैदिक रक्षा सूत्र बांधा तथा सत्साहित्य व प्रसाद वितरण किया गया । सत्साहित्य में लोक कल्याण सेतु ऋषि प्रसाद एवं आसाराम जी बापू से संबंधित अन्य साहित्य भेंट किए गए इस अवसर पर कुछ अन्य गतिविधियां की गई ।
सभी भाइयों के बीच तुलसी के पौधे बांटे गए हैं साथ ही साथ तुलसी के वैज्ञानिक एवं स्वास्थ्यवर्धक गुणों पर प्रकाश डाला गया कि किस तरह से तुलसी सिर्फ पूजनीय ही नहीं है अपितु यह स्वास्थ्यवर्धक भी है और इसके नियमित प्रयोग से बहुत सारी बीमारियों में लाभ होता है आदि गुणों पर भी प्रकाश डाला गया एवं इसके हितकारी है, वैज्ञानिक तथ्यों पर प्रकाश डालते हुए तुलसी के पौधे बांटे गए । इतना ही नहीं संत श्री आसाराम जी बापू आश्रम द्वारा प्रकाशित साहित्य जीवन विकास मधुर व्यवहार ऋषि प्रसाद एवं लोक कल्याण सेतु सहित ढेर सारे सहित साहित्य के अलावे आंखों की सुरक्षा के लिए नेत्र बिंदु भी वितरित किया गया। संत श्री आसाराम बापू द्वारा मार्गदर्शित संस्था महिला उत्थान मंडल द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में हमारी समृद्ध भारतीय संस्कृति की झलकें देख सभी भाव विभोर हो उठे व अपने उदगार व्यक्त करते हुए अनेकों ने कहा कि भाई-बहन के निर्दोष व निःस्वार्थ प्रेम के आदान – प्रदान ने हमें एक अलौलिक आनंद की अनुभूति का एहसास कराया है ।
इस अवसर पर संत श्री आसाराम बापू महिला उत्थान मंडल की कार्यकर्ताओं के अलावा भारी संख्या में जवान एवं दर्शक मौजूद रहे।