NTC NEWS MEDIA / Motihari
Nakul Kumar / +91 8083686563
यदि आप कभी रात में भूल से भी अकेले निकलते हैं तो सावधान होकर ही निकालिएगा…! अपनी सुरक्षा पुख्ता करके ही निकालिएगा। बेशक पुलिस का शहर में चप्पे-चप्पे पर पहरा है किंतु पुलिस हर जगह आपके साथ बंदूक लेकर खड़ी तो रहेगी नहीं…………??? कुछ देर के लिए, चलो मान लिया………..पुलिस आपको चोर उचक्कों से ही बचा सकती है किंतु रात में आवारा पशुओं, हिंसक कुत्तों से आपको या तो अपने दम पर आप स्वयं बचेंगे अथवा आपको भगवान ही बचाएऐगे…??????
जी हां तो आप सही पढ़ रहे हैं अपने मोतिहारी में आवारा पशुओं का अनवरत रूप से भीड़ भाड़ वाले इलाके में घूमना आम बात हो गया है। कूड़े के ढेर पर सामूहिक रुप से बैठे रहना अथवा भीड़ में घुसकर किसी पर हमला कर देना, अथवा बीच सड़क पर ही सांडों का मल्लयुद्ध चालू कर देना यह आम हो चला है । सांडों द्वारा राहगीरों पर हमला कर देना जस्सी घटनाएं पहले हम सुन चुके हैं । यक्ष प्रश्न यह है कि जिस नगर परिषद को हम तमाम सुख सुविधाओं के लिए टैक्स देते हैं, हमारा अपना नगर परिषद इस ओर ध्यान कब देगा…..?
ज्ञातव्य है कि यह आवारा पशु शहर में आए दिन किसी न किसी को नुकसान पहुंचाते रहते हैं नाम ना छापने की शर्त पर एक पशु मालिक ने कहा कि जानवर घुमंतु हो गईल बा अब खुटा पर ना रहेला।
उपरोक्त कथन के आधार पर नगर परिषद को कठोर कार्रवाई करते हुए इन जानवरों को पकड़कर या तो जंगलों में छोड़ दिया जाना चाहिए अथवा इन्हें धाट में हमेशा के लिए कस्टडी ले ली जानी चाहिए ताकि फिर से कोई पशु मालिक अपने पशुओं को शहर में आवारा की तरह ना छोड़ने पाएं।
आवारा कुत्तों से निजात कब…?
दूसरा सबसे बड़ा तथ्य है कि शहर में आवारा अनवरत रूप से बढ़ती कुत्तों की आबादी जहां कुत्तों का सामूहिक रुप से राहगीरों का हमला कर देने की घटना आए दिन सामने आती रहती है । यह सही है कि कुत्ता हमारा सबसे पहला पालतू जानवर है । सामान्य तौर पर इसे अपनी सुरक्षा के लिए ही पाला जाता है। कुत्ता ही वह जानवर है जो किसी आदमी अथवा चोर के घर में घुसने पर सबसे पहले शोर मचाकर मालिक को सचेत कर देता है।
कुत्ता या तो अपने मालिक को पहचानता है अथवा उसके आसपास प्रतिदिन आने वाले लोगों को किंतु यही कुत्ता जब आपको नहीं पहचानता हो और आप उसके इलाके से गुजरते हो तो यह आपका, हमारा, सबका अनुभव है कि कुत्ता किस तरह से बाइक अथवा कार की ओर झपट्टा मारके भौकता है, यहां तक की काट भी लेता है।
कुत्तों के काटने से होने वाली बीमारी:-
अब देखने वाली बात यह है कि आने वाले दिनों में हमारे नगर परिषद द्वारा इस पर किस तरह की कदम उठाए जाते हैं जिससे हमारे शहर मोतिहारी को आवारा पशुओं के चुंगल से बचाया जा सके एवं राहगीरों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।