12 मई (रविवार) को छठे चरण के दौरान होने वाले चुनाव के पूर्व राजनीतिक तैयारी अपने अंतिम चरण में है और इसी के निमित्त कल राधा मोहन सिंह के पक्ष में चुनाव प्रचार करने केसरिया हाई स्कूल के मैदान में मथुरा सांसद हेमा मालिनी पहुंची हुई थी ।
सभा को संबोधित करते हुए सिने अभिनेत्री ने अपने चिर परिचित अंदाज में पूर्वी चंपारण की जनता से राधा मोहन सिंह को मतदान करके नरेंद्र मोदी को दोबारा प्रधानमंत्री बनाने की अपील की।
उन्होंने कहा कि आपने पिछली बार जिस तरह से हमारी सरकार बनाई, जिससे दुश्मन काँपने लगे थे। उसी तरह से 5 साल हमें और दीजिए जिससे हम देश को और भी मजबूत करें। उन्होंने कहा कि हमारा देश एक ऐसे माहौल से गुजर रहा है जहां विकास का रथ चल पड़ा है।
हर जगह हमारे देश को मान सम्मान मिल रहा है। आज हमारा देश हमारी सरकार की वजह से पूरी तरह से सुरक्षित है, अर्थव्यवस्था मजबूत हो रही है और यह सब कुछ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ही संभव हो सका है।
इससे पूर्व सिने अभिनेत्री के दीदार के लिए सैकड़ों की भीड़ आंधी तूफान झेलते हुए भी घंटों केसरिया हाई स्कूल के फील्ड में डटी रही। भीड़ की तरफ से रह रह कर हेलीकॉप्टर आने का अफवाह फैलाया जाता रहा एवं भीड़ का उत्साह अपनी चरम की ओर बढ़ने लगा कि अचानक से सिने अभिनेत्री का हेलीकॉप्टर दिखा और भीड़ तालियां बजाते हुए नारे लगाने लगी।
भीड़ में महिला एवं बच्चों की संख्या ज्यादा थी कौतूहलवश सिने अभिनेत्री को देखने के लिए घर की बुजुर्ग एवं बहुओं ने भी घर की डेहरी लांघकर मथुरा की सांसद एवं अपनी चहेती अभिनेत्री का दीदार किया। कल तक टीवी स्क्रीन पर दिखने वाली सुपरस्टार अभिनेत्री आज उनके सामने खड़ी थी एवं हाथ हिलाकर सबका अभिवादन स्वीकार कर रही थी।
जब राजनीतिक ढ़ंग से इस सारे घटनाक्रम का विश्लेषण किया जाता है तो यही नजर आता है कि भारतीय जनता पार्टी के नेता जनता के समक्ष जाकर अपने जनता जनार्दन से एक बार और मौका देने की अपील कर रहे हैं और इस अपील के संदर्भ में सरकार की सभी योजनाएं एवं किए गए काम, सर्जिकल स्ट्राइक आदि गिनाकर मतदाताओं को रिझाने की पुरजोर कोशिश कर रहे हैं ताकि पूर्वी चंपारण से एक बार फिर से राधा मोहन सिंह की नैया पार हो सके ।