पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के निधन पर शोक सभा का आयोजन मोतिहारी के प्रोफेसर कॉलोनी बेलनवा में जागृति सेवा किड्स प्ले स्कूल के द्वारा किया गया ।
इस कार्यक्रम में स्कूल के शिक्षकों के साथ-साथ बच्चों ने स्वर्गीय प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी के निधन पर शोक व्यक्त किया गया। उनके तस्वीर पर फूलों से अर्पण किया गया।
इस अवसर पर स्कूल के बच्चों के बीच अटल बिहारी बाजपेई से जुड़े प्रसंग सुनाए गए हैं उन्हें बताया गया कि किस तरह से एक संघ के कार्यकर्ता के रूप में अपना जीवन शुरू करने वाले अटल बिहारी वाजपेयी प्रधानमंत्री ही नहीं बने बल्कि जन जन के नेता बन गए।
पोखरण परीक्षण से लेकर कारगिल युद्ध एवं अटल जी के व्यक्तित्व से जुड़ी बहुत सारी जानकारियां बच्चों के बीच साझा की गई तथा बच्चों के विभिन्न प्रश्नों का जवाब देकर उन्हें संतुष्ट किया गया।
स्कूल के प्राचार्य, शिक्षकों सहित स्कूल के बच्चों ने इस श्रद्धांजलि सभा में हिस्सा लिया।