NTC NEWS MED
#NTC_NEWS_MEDIA
#अजीजुल_हक_साहब_को_सच्ची_श्रद्धांजलि
बहुत सारे लोग कह रहे हैं कि जटवा पुल के लिए अजीजुल हक साहब ने काफी संघर्ष किया तो स्कूल का नाम अजीजुल हक साहब के नाम पर ही होना चाहिए ठीक है मैं समर्थन करता हूं किंतु सिर्फ पुल का नाम अजीजुल हक रख देने से नहीं होगा …….
यह बहुत छोटी सी बात होगी क्योंकि वे बहुत ही बड़ी शख्सियत थ उनके नाम से समाज की भलाई के लिए जटवा गांव में एक बड़ा सा स्मारक बनना चाहिए।
उनके स्मारक के पास एक बड़ी सी लाइब्रेरी बननी चाहिए जहां बच्चे जाएं पढ़ें।
और लाइब्रेरी धर्मगत नहीं होनी चाहिए, जातिगत नहीं होनी चाहिए बल्कि वे सब के थे इसलिए सब का होना चाहिए।
उसमें हिंदी उर्दू संस्कृत इंग्लिश सहित विभिन्न भाषाओं की किताबें होनी चाहिए।
मेरे अनुसार यही उनके लिए सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
www.ntcnewsmedia.com